Breaking News
Home / breaking / गत्ते के डिब्बों में लाए सैनिकों के शव, फोटो वायरल, सेना ने मानी गलती

गत्ते के डिब्बों में लाए सैनिकों के शव, फोटो वायरल, सेना ने मानी गलती

 

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में सेना का M 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सैनिकों के शव पुराने गत्ते के बॉक्सों में जैसे-तैसे पैक कर लाने का मामला तूल पकड़ गया है। इसके फ़ोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन फोटोज ने जनमानस को झकझोर दिया है। उधर, सेना ने अपनी गलती मानते हुए अफसोस जताया है।


सेना का कहना है कि अरूणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीरों को दुर्गम क्षेत्र में उपलब्ध सीमित संसाधनों में लपेटकर लाया जाना एक असाधारण परिस्थिति के चलते हुआ। भविष्य में सुनिश्चित किया जाएगा कि इस घटना की पुनरावृत्ति न हो।


हादसा शुक्रवार को अरूणाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र में हुआ था। हेलीकॉप्टर हादसे में वायु सेना तथा सेना के 7 जवान शहीद हो गए। सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीरों को बिना ताबूत वहां उपलब्ध सीमित संसाधनों में लाया गया।

सेना की ओर से अब कहा गया है कि यह घटना दुर्गम इलाका होने के कारण बेहद असाधारण परिस्थितियों में संसाधनों के अभाव में हुई है। जबकि विभिन्न घटनाक्रमों में जान गंवाने वाले सैनिकों को पूरा सैन्य सम्मान दिया जाता है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …