Breaking News
Home / breaking / अमित टंडन के गजल संग्रह ‘अभी ख्वाब जिंदा हैं’ का विमोचन

अमित टंडन के गजल संग्रह ‘अभी ख्वाब जिंदा हैं’ का विमोचन

अजमेर। अजमेर पोएट्री क्लब के बैनरतले मुशायरे के साथ वरिष्ठ पत्रकार अमित टंडन के गजल संग्रह अभी ख्वाब जिंदा हैं का विमोचन शनिवार को यहां इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि वे टंडन को चूंकि व्यक्तिगत रूप से अच्छी तरह से जानते हैं, इस नाते वे समझ सकते हैं कि उन्होंने अपने गजल संग्रह में किस की प्रकार की गजलें दी होंगी। उन्होंने कहा कि जिसके भी दिल में व्यवस्था के खिलाफ शिद्दत का दर्द होता है, वही उसका गुरू बन कर उसे गजल लिखने की प्रेरणा देता है।

अध्यक्षता करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ ने कहा कि हालांकि वे गजल की विधा नहीं जानते, मगर जैसी गजलें टंडन ने इस संग्रह में दी हैं, वे वाकई लाजवाब हैं। उन्होंने संग्रह में से एक गजल को पढ़ कर भी सुनाया।

विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् अनंत भटनागर ने गजल संग्रह की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार ही ऐसा देखने को मिला है कि किसी शायर ने एक ही मतले पर चार या पांच गजलें कही हैं, अर्थात उसके पास कहने को बहुत कुछ है, मगर गजल की मर्यादा का उन्हें ख्याल है और मन की सारी बातें प्रकट करने के लिए उन्होंने गजलों को विभाजित किया है।

विशिष्ट अतिथि दिल्ली से आई शायरा कमला सिंह जीनत ने कहा कि टंडन की शायरी में नई तरतीब, अलग तेवर, फ्रिक की बुलंदी, रवानी व कसाव को देखा-परखा जा सकता है, जिसे रहती दुनिया तक याद रखा जाएगा।

दिल्ली के ही शायर दिलदार देहलवी ने कहा कि टंडन जमीन से जुड़े शख्स हैं और उनकी गजलों में मिट्टी की खुशबू है।

जयपुर के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ व विचारक डॉ. बजरंग सोनी ने कहा कि टंडन ने अपने गजल संग्रह को अपने गुरुजन को समर्पित कर एक अनूठी मिसाल पेश की है। यह पहला समारोह है, जिसमें किसी रचनाधर्मी ने अपने बचपन के गुरुजन को याद किया है।

इस अवसर पर टंडन ने स्कूल व कॉलेज टाइम के अपने गुरुजन को यह संग्रह समर्पित करते हुए उनका विशेष अभिनंदन किया, जिनमें जॉन बेप्टिस्टि, भारथोलोमियो, एस डी शर्मा, श्रीमती वी बी शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी माथुर, राम जैसवाल व डॉ. अनुपम भटनागर शामिल हैं।

समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र चौहान व गिरधर तेजवानी को कलम सरताज उपाधि से नवाजा गया, वहीं वरिष्ठ गजलकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी को सुखनवरे आजम तथा वरिष्ठ चित्रकार अमित राजवंशी को रंग रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त डीवाईएसपी सुरेन्द्र सिंह भाटी, पार्षद ललित वर्मा तथा पत्रकार प्रताप सनकत, अरविंद गर्ग, पी.के. श्रीवास्तव, मनवीर सिंह व प्रियांक शर्मा का शॉल, माला व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ कवि बख्शीस सिंह, गोपाल गर्ग, शकुंतला तंवर, गोविंद भारद्वाज, वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश चोरसिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बृजेश माथुर सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कार्यक्रम का दूसरा सत्र मुशायरे का था, जिसमें वरिष्ठ चित्रकार राम जैसवाल, गजलकार सुरेन्द्र चतुर्वेदी, अनंत भटनागर, कमला सिंह जीनत, दिलदार देहलवी, डॉ. बृजेश माथुर, शिवानी शर्मा, खलील अहमद खलील, डॉ. निकिता त्रिवेदी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, अवनीन्द्र मान, मुकेश शर्मा, संजीव त्रिपाठी, कविता मुखर, अमित टंडन, शकुंतला सरूपरिया, सहर नसीराबादी सहित अन्य रचनाकारों ने गजलें व कविताएं पेश कीं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …