Breaking News
Home / breaking / आॅस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, 21 रनों से जीता मैच

आॅस्ट्रेलिया ने तोड़ा भारत का सपना, 21 रनों से जीता मैच


बेंगलूरु। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार को भारतीय टीम का परफेक्ट 10 का सपना तोड़ दिया।
उसने भारत को 21 रन से शिकस्त दे दी। विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर (124) के अपने 100 वें वनडे में शतक ठोकने का कारनामा करने साथ ही आरोन फिंच (94) के साथ 231 रन की जबरदस्त साझेदारी से 334 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम इंडिया 8 विकेट पर 313 रन ही बना सकी।

यदि भारत यह मैच जीतता तो वह लगातार 10 वनडे जीतने का कारनामा पहली बार कर लेता लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसकी उम्मीद तोड़ दी।

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे 53 , रोहित शर्मा 65 और केदार जाधव 67 ने अर्धशतक ठोके। कप्तान विराट कोहली ने 21, हार्दिक पांड्या ने 41, मनीष पांडेय ने 33 और महेंद्र सिंह धोनी ने 13 रन बनाए लेकिन टीम इंडिया लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

वाॅर्नर ने बनाया रिकॉर्ड

वार्नर अपने 100 वें वनडे में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए। वार्नर के करियर का यह 14 वां शतक था। उन्होंने 119 गेंदों पर 124 रन में 12 चौके और चार छक्के लगाए।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …