अजमेर। देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को बैलगाड़ी चलाकर विरोध जताया तो अब कांग्रेसी साइकिलें दौड़ाएंगे।
अजमेर जिला देहात के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिलेभर के कार्यकर्ता गुरुवार को अजमेर में जुटेंगे। वे यहां दोपहर 12.30 बजे राजा साइकिल चौराहे से कलेक्ट्रेट तक साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों का निर्धारण बाजार के हवाले करने के बाद से इनके दाम सर्वोच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं। सरकार की इस नाकामी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खासा रोष है। बड़े नेताओं को तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मामूली कार्यकर्ताओं को तो महंगे दाम पर ही पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है। साथ ही डीजल महंगा होने से बाजार में जबरदस्त महंगाई हो चुकी है। आम आदमी अब मोदी की नीतियों को कोसने लगा है। सोशल मीडिया पर भी यह विरोध जोर पकड़ चुका है।
यह भी पढ़ें
मोदी ने करीब से गरीबी देखी, जेटली अब सबको करीब से दिखा रहे हैं !