नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में नवरात्र में दो दिवसीय गरबा महोत्सव के तहत दूसरे दिन रविवार को संजय कॉलोनी स्थित नामदेव भवन में देर रात तक गरबा डांडिया रास की धूम रही।
सर्वप्रथम माँ अम्बेरानी की मूर्ति का महिला मण्डल की मीना भाटिया, संतोष किजड़ा, संध्या कावलिया, आशा बूलिया, निर्मला बुलिया, सीता सर्वा, मधु रुणवाल, आशा छापरवाल, अंजलि छापरवाल आदि ने सोलह श्रृंगार कराकर आकर्षक झिलमिलाती पोशाक धारण कराई।
भीलवाड़ा के वरिष्ठ वयोवृद्ध समाजसेवी हरीशचंद्र पोखरा, पूर्व अध्यक्ष बालमुकंद तोलम्बिया, राजकुमार थुथगर व अध्यक्ष शिवप्रकाश बुलिया ने मातारानी को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया।
गरबा की मस्ती वीडियो में देखिए
शक्तिस्वरूपा मां जगदम्बे की समाज की महिलाओं एवम पुरुषों ने महाआरती उतारी। इसके बाद गरबा डांडिया की धूम मची।
समाज के शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि प्रथम राउंड में विशेष ड्रेस पहनकर आए छोटे बच्चों ने गरबा में मनमोहक प्रस्तुति दी।
दूसरे राउंड में पुरुषों एवम उत्साही युवाओं ने डांडिया रास में धूम मचा दी ।
तीसरे राउंड में महिलाओं व बालिकाओं ने डीजे की धुन पर गरबा, डांडिया और घूमर नृत्य किया। महिलाएं बेस व बालिकाएं गरबा की विशेष ड्रेसे पहन कर आई।
आज समाज के महिला, पुरुष सपरिवार गरबा खेलने पहुँचे।
क्रिकेट टीम का अभिनन्दन
उदयपुर में पिछले दिनों आयोजित नामदेव प्रीमियर लीग NPL क्रिकेट प्रतियोगिता में श्री नामदेव युवा जाग्रति संस्थान भीलवाड़ा के बैनरतले युवा क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता रही। टीम ने 12 अवार्ड में से 6 अवार्ड प्राप्त किए थे।
टीम कप्तान मनोज सर्वा, उपकप्तान सौरभ बुला एवम सभी खिलाड़ियों का सर्वश्री हरीश पोखरा, राजकुमार थुथगर, ओम प्रकाश भाटिया, अध्यक्ष शिवप्रकाश बुलिया, जगदीश भाटिया, दिनेश पिला, सत्यनारायण नथिया एवं गणमान्य समाज बंधुओं ने दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
जन्मदिन भी मनाया
इस मौके पर युवा मण्डल के सदस्य पंकज रुनवाल तथा महिला मण्डल की सदस्या अंजलि छापरवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। बच्चों को चॉकलेट बांटी गईं।
कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल की अध्यक्षा मीना भाटिया व महामंत्री कैलाश मेहर ने गरबा महोत्सव में पधारे सभी समाज बन्धुओं व गरबा में भाग लेने वाले सभी युवाओं, महिलाओं, बालिकाओं तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।
गरबा महोत्सव के दोनों दिन मीना भाटिया ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन कर चार चांद लगा दिए। मालूम हो कि श्रीमती मीना को पूर्व में विभिन्न कार्यक्रमों का शानदार संचालन करने के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।
कार्यक्रम के अंत में पंचमेवा एवं श्री खण्ड का प्रसाद वितरित किया गया। माता शेरोवाली, श्री विट्ठल नामदेव जी के जयकारों के साथ हर्षोउल्लास से कार्यक्रम का समापन हुआ ।
यह भी पढ़ें