लखनऊ। डेरा सच्चा सौदा का चीफ राम रहीम लाशों का सौदागर भी हो सकता है। हाल ही हुए एक खुलासे ने इस आशंका को जन्म दिया है।
दरअसल राम रहीम के डेरा सिरसा से 6 महीने में 14 डेड बॉडी अवैध रूप से लखनऊ के एक निजी मेडिकल कॉलेज को भेजी गई थी। इस कॉलेज में राम रहीम का पैसा लगा बताया है। इस खुलासे के बाद जांच एजेंसियों की नींद उड़ गई है।
डेरे से जनवरी 2017 से अगस्त 2017 के बीच 14 लाशें लखनऊ की निजी मेडिकल कॉलेज जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को सप्लाई की गईं। इन 14 लाशों के साथ न कोई डेथ सर्टीफिकेट था अौर न ही सरकारी अनुमति ली गई। इसी साल की शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक कमेटी ने जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के दस्तावेजों की जांच की तो यह खुलासा हुआ।
मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने 7 जनवरी 2017 को इस कॉलेज का निरीक्षण किया था। तब कॉलेज के पास सिर्फ एक डेड बॉडी थी। कॉलेज में गड़बड़ियां मिलने के बाद इसकी मान्यता रद्द कर दी गई थी। इस पर कॉलेज प्रबंधन ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय की मान्यता देने वाले कमेटी को फिर सुनवाई का मौका देने को कहा। सुनवाई के दौरान कमेटी यह जानकर दंग रह गई कि कॉलेज को 14 शव सिरसा आश्रम ने दिए हैं। लेकिन उनके डेथ सर्टीफिकेट नहीं थे। कॉलेज प्रबंधन इसका कोई जवाब नहीं दे पाया।
यहां गौरतलब है कि डेरे से जुड़े कई लोग अपने परिजन के डेरे से लापता होने के आरोप लगा रहे हैं। कई पूर्व डेरा प्रेमियों का कहना है कि जो राम रहीम की बात नहीं मानता-मानती थी, उसे जान से मारकर डेरा परिसर में ही गाड़ दिया जाता था या लाश गायब कर दी जाती थी। ऐसे आरोपों के बीच सवाल है कि राम रहीम ने वे 14 लाशें किसकी सप्लाई की थीं।
यह भी पढ़ें
राम रहीम के चेले जेल भरने की तैयारी में, खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ाई सरकार की चिंता
बलात्कारी राम रहीम को 10 साल कैद, सजा सुनते ही रो पड़ा, हिंसा भड़की
पाप की लंका से 18 ‘शाही बेटियों’ को छुड़ाकर मेडिकल चेकअप कराया
बलात्कारी सन्त के समर्थकों ने पंचकूला को बनाया ‘श्मशान’, 5 राज्यों में फैली हिंसा
बीजेपी सरकारों की जमकर हो रही थू-थू, वोटों की राजनीति पर धिक्कार
स्मृति ईरानी का मीडिया को उलाहना, हिंसा के दृश्य नहीं दिखाने चाहिए थे !
राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में मिले खतरनाक हथियार, पुलिस हैरान
क्या जेल में बंद राम रहीम असली नहीं, उसका हमशक्ल है, जांच में जुटी पुलिस