Breaking News
Home / breaking / राम रहीम के हैड क्वार्टर में घुसी पुलिस-अर्द्धसैनिक बल, अब तक यह मिला

राम रहीम के हैड क्वार्टर में घुसी पुलिस-अर्द्धसैनिक बल, अब तक यह मिला

चंडीगढ़। हरियाणा के सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और कर्फ्यू के बीच तलाशी अभियान शुरू कर दिया। डेरा में 5 हजार पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सबसे पहले बुलेटप्रूफ गाडि़यों में गए। अब तक वहां भारी मात्रा के नकदी, कई लेपटॉप, कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क आदि बरामद हुए हैं। वहां खुदाई के लिए 3 जेसीबी भी भेजी गई हैं।

डेरा चीफ पर अपने विरोधियों का मर्डर कर लाशें डेरा परिसर में गाड़ने के आरोप भी लग रहे हैं। सम्भवतः जेसीबी से इसका भी पता लगाया जाएगा।

यह तलाशी सेवानिवृत्त न्यायाधीश एकेएस पवार की निगरानी में हो रही है। इन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने नियुक्त किया था। इस तलाशी की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी इस तलाशी अभियान में शामिल हैं।

सर्च अॉपरेशन के लिए अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस की टीमें डेरे के अंदर प्रवेश कर गई हैं। सर्च ऑपरेशन के लिए 50 टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा 10 टीमों को रिजर्व रखा गया है। सेना की चार कंपनियां डेरा के बाहर सुरक्षा को संभाल रही हैं।

डेरा के विभिन्न क्षेत्रों की तलाशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। इसमें पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर रिटायर्ड जज एकेएस पंवार के पहुंचेन के बाद करीब सवा सात बजे आॅपरेशन शुरू हुआ। इससे पहने कोर्ट कमिश्‍नर ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन को लेकर अधिकारियां के साथ बैठक कर रणनीति बनाई थी।

बम निरोधक दस्ते, कमांडोज, स्निफर डॉग की भी तैनाती की गई है। सिरसा और आसपास के क्षेत्रों से डेरा मुख्यालय जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिह को अदालत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें

राम रहीम को जेल में मसाज के लिए अपनी ‘हनी’ की जरूरत

हनीप्रीत को नर्स के गेटअप में भागते मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा!

राम रहीम की ग्लेमरस मुंहबोली बेटी फरार, लुकआउट नोटिस जारी

राम रहीम के चेले जेल भरने की तैयारी में, खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ाई सरकार की चिंता

बलात्कारी राम रहीम को 10 साल कैद, सजा सुनते ही रो पड़ा, हिंसा भड़की

जब राम रहीम पर लगे थे मुंहबोली बेटी से अवैध सम्बन्ध के आरोप

पाप की लंका से 18 ‘शाही बेटियों’ को छुड़ाकर मेडिकल चेकअप कराया

राम रहीम इंसा रेप के दोषी साबित, सजा का ऐलान 28 अगस्त को

बलात्कारी सन्त के समर्थकों ने पंचकूला को बनाया ‘श्मशान’, 5 राज्यों में फैली हिंसा

बीजेपी सरकारों की जमकर हो रही थू-थू, वोटों की राजनीति पर धिक्कार

स्मृति ईरानी का मीडिया को उलाहना, हिंसा के दृश्य नहीं दिखाने चाहिए थे !

राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में मिले खतरनाक हथियार, पुलिस हैरान

क्या जेल में बंद राम रहीम असली नहीं, उसका हमशक्ल है, जांच में जुटी पुलिस

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …