Breaking News
Home / breaking / सोशल मीडिया पर अफवाहों से इस व्यापारी को हुआ करोड़ों का नुकसान

सोशल मीडिया पर अफवाहों से इस व्यापारी को हुआ करोड़ों का नुकसान


बीजिंग। चीन के सबसे अमीर व्यक्ति संपत्ति एवं मनोरंजन कंपनी दालियान वांडा समूह के अध्यक्ष वांग जियानलिन हांगकांग के ली ने कई सोशल मीडिया खातों के विरूद्ध “दुर्भावनापूर्ण अफवाहें” फैलाने पर मुकदमा दायर किया है।

वांडा ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने एशिया न्यूज़ वीकली, न्यू पीपल मैगज़ीन और अन्य संगठनों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें से प्रत्येक से मुआवजे में 5 मिलियन युआन (765,000 डॉलर) की मांग की गई है। उसने कहा कि यह कुछ मामलों में आपराधिक आरोपों को आगे बढ़ाने की भी योजना बना रहा है।

कुछ चीनी समाचार आउटलेट्स ने सोशल मीडिया पर पिछले हफ्ते खबर दी थी कि वांग को एक हवाई अड्डे पर वांग को चीन छोड़ने से रोका गया था। वांडा ने जल्दी ही रिपोर्ट को खारिज कर दिया कि यह अफवाह जान बूझकर किसी खास मकसद से ही उड़ाई गई है।

उनका आरोप है कि अफवाहों के कारण हांगकांग में सूचीबद्ध वांडा सहायक कंपनी के शेयरों में  8% की कमी आई है। वांग जियानलिन और उनकी कंपनी के कारोबार में समस्याओं के बारे में अटकलों के चलते निवेशकों में असंमजस की स्थिति बन गई। इससे कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …