जबलपुर। बंडोल में प्रोपेलीन से भरा कैप्सूल टैंकर पलटने से हुए गैस रिसाव के बाद आसपास के गांवों में करीब 15 घंटे तक खलबली मची रही। जहरीली प्रोपेलीन गैस से होने वाले नुकसान को देखते हुए सिवनी कलेक्टर ने पड़ोसी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन पूरे मामले को यहां के अधिकारियों ने हल्के में लिया।
कलेक्टर भरत यादव ने अपने संभागीय कार्यालय जबलपुर स्थित एलपीजी के मनेरी प्लांट एवं शहपुरा भिटौनी के डीजल/पेट्रोल डिपो में मदद के संपर्क साधा तो जिम्मेदारों ने प्रोपेलीन गैस का रेस्क्यू न होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
अंतत: कलेक्टर ने नागपुर स्थित एक गैस कंपनी के महाप्रबंधक से फोन पर बात की। इसके बाद कपंनी की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। सिवनी कलेक्टर भरत यादव ने टैंकर से निकल रही प्रोपेलीन गैस से होने वाले नुकसान को भांपते हुए जिले का पूरा प्रशासनिक अमला आसपास के छह गांव में तैनात कर दिया। अधिकारी गांव की गली-गली घूमे और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …