अजमेर। रामगंज स्थित कार्यसिद्ध बालाजी का सालाना मेला सोमवार शाम से शुरू होगा। तीन दिवसीय मेले में आज शाम 6 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद जागरण एवं भजन संध्या होगी।
मंगलवार को रात आठ बजे सुभाष नगर चुंगी स्थित देव नारायण मंदिर से गाजे-बाजे से राम दरबार की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें आकर्षक झांकियों सहित काली के अखाड़े शामिल होंगे। शोभायात्रा वहां से कार्यसिद्ध बालाजी मन्दिर पहुंचेगी।
मुख्य मेला बुधवार को भरेगा। इस दौरान भी मन्दिर पर मनमोहक झांकियां सजाई जाएंगी। मालूम हो कि यह मेला साल का आखिरी मेला होता है। इसे दौराई के मेले के नाम से भी जाना जाता है।