साओ पाउलो। ब्राजील के साओ पाउलो शहर में लैंगिंक हिंसा का अजीब मामला सामने आया है। लैंगिक हिंसा के आदतन शख्स ने बस में बैठी एक महिला पर वीर्य गिरा दिया। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि अदालत ने मामले का निपटारा करते हुए उसे बरी कर दिया। अदालत के इस अजब-गजब फैसले से लोगों में खासा रोष है।
साओ पाउलो में मंगलवार को एक बस में डिएगो फरेरा नामक व्यक्ति ने एक महिला पर अपना वीर्य गिरा दिया। यह देख बस में मौजूद यात्रियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी डिएगो फरेरा पहले भी इसी तरह के कृत्य करता रहा है। उस पर साल 2009 से अब तक ऐसे कुल 16 मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया।
मगर ब्राजीलियन जज जोस यूगेनियो ने उसे महज 24 घण्टे में यह दलील देते हुए आजाद कर दिया कि उसका यह कृत्य केवल ‘दुष्कर्म’ है रेप नहीं और ‘पीड़िता वीर्य गिरने के समय बैठी हुई थी।’
उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में ‘जबरदस्ती करने, धमकी देने या हिंसा करने’ जैसी कोई चीज नहीं है।
यह भी पढ़ें
राम रहीम के चेले जेल भरने की तैयारी में, खुफिया रिपोर्ट ने बढ़ाई सरकार की चिंता
बलात्कारी राम रहीम को 10 साल कैद, सजा सुनते ही रो पड़ा, हिंसा भड़की
पाप की लंका से 18 ‘शाही बेटियों’ को छुड़ाकर मेडिकल चेकअप कराया
बलात्कारी सन्त के समर्थकों ने पंचकूला को बनाया ‘श्मशान’, 5 राज्यों में फैली हिंसा
बीजेपी सरकारों की जमकर हो रही थू-थू, वोटों की राजनीति पर धिक्कार
स्मृति ईरानी का मीडिया को उलाहना, हिंसा के दृश्य नहीं दिखाने चाहिए थे !