मुंबई। लगातार बारिश की मार और जल भराव से उपन्न हालातों के बीच गुरुवार सुबह डोंगरी इलाके में एक इमारत गिरने से हड़कम्प मच गया। बचाव कार्य जारी है। मलबे में दबने से 10 जनों की मौत हो गई जबकि 22 घायल निकाले जा चुके हैं। कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
डोंगरी के जेजे फ्लाई ओवर के पास स्थित तीन मंजिला इमारत बारिश की मार नहीं सह सकी और आज तड़के ढह गई। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ टीम भी राहत कार्य में जुटी है।
इस जर्जर इमारत में दो-तीन परिवार रह रहे थे और 15-16 लोग फंसे हो सकते हैं। अब तक मलबे से 5-6 लोगों को बचाया गया है। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर हैं। स्थानीय लोग भी राहत एवं बचाव के काम में एजेंसियों की मदद कर रहे हैं।