मुंबई। माया नगरी मुंबई में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। वहां 3 डन से लगातार बरसात हो रही है। इससे जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। छोटे-मोटे हादसे भी पेश आए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह घर से बाहर न निकले, अधिक आवश्यकता होने पर ही वह बाहर निकले।
मुम्बई में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची है लेकिन भारी बारिश के कारण गणेशोत्सव भी प्रभावित हुआ है।
बारिश से कई उपनगरों व उन्हें जोड़ने वाले इलाकों में पानी भर गया है। पानी भरे होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। बारिश की वजह से बांद्रा रेलवे स्टेशन का सिग्नल फेल हो गया है। इसके अलावा कई लोकल ट्रेन सेवा भी ठप हो गई है। बारिश के कारण यहां कई विमान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।