Breaking News
Home / breaking / ब्राजील की कम्पनी ने बाजार में उतारी ‘विष्णु बीयर’, हिन्दू भड़के

ब्राजील की कम्पनी ने बाजार में उतारी ‘विष्णु बीयर’, हिन्दू भड़के

 

नवादा। ब्राजील स्थित सेवरजेरिया कोलोराडो फर्म ने हिन्दुओं के आराध्य भगवान विष्णु के नाम पर बीयर लॉन्च करने की हिमाकत की है। इसका पता लगते ही हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया है। उन्होंने इसे बेहद अनुचित बताते हुए फर्म से माफी मांगने की मांग की है। बीयर निर्माता कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बीयर का नाम ‘विष्णु’ बताया है।

नवादा के हिन्दू नेता राजन जेद ने कहा कि व्यावसायिक हितों के लिए हिन्दू देवताओं, अवधारणों अथवा प्रतीक चिन्हों का प्रयोग करना सर्वथा अनुचित है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

 

यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिन्दुइज्म के प्रधान राजन जेद ने कहा कि भगवान विष्णु करोड़ों हिन्दुओं के लिए परम पूजनीय हैं तथा उनकी मंदिरों व घरों में पूजा की जाती है। उनके नाम से बीयर लॉन्च कर कम्पनी ने करोड़ों हिंदुओं को ठेस पहुंचाई है।
मालूम हो कि हिन्दू-देवी देवताओं के नाम पर व्यावसायिक गतिविधियां-उत्पाद बाजार में उतारने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कई अनुचित व अमर्यादित उत्पादों के नाम देवी-देवताओं से जोड़कर लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने से भी गुरेज नहीं किया जाता है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …