Breaking News
Home / साइंस & टेक्नोलॉजी / चीन: सैमसंग का बेहतरीन स्मार्टफोन Galaxy A9 लांच

चीन: सैमसंग का बेहतरीन स्मार्टफोन Galaxy A9 लांच

samsung

4000 mAh बैटरी और 3GB रैम

सैमसंग ने Galaxy A9 को चीन की वेबसाइट पर लांच किया। फिलहाल यह केवल चीन के लिए उतारा गया है लेकिन अन्य नए  Galaxy A सीरीज के फोंस की तरह उम्मीद है कि 2016 के पहली तिमाही में यह भारत आ सकता है।

A9 को Galaxy A सीरीज फोन की कैटेगरी में सबसे बड़ा डिवाइस माना गया है जो 6 इंच की स्क्रीन के साथ आया है। इस तरह से यह Galaxy A7 से भी बड़ा है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है और A5 में 5.2 इंच की स्क्रीन है। A9 की स्क्रीन में 1080×1920 पिक्सल का रेज्योलूशन है। एमोल्ड पैनल के साथ आने वाले Galaxy A9 में 3GB RAM, फिंगर प्रिंट स्कैनर व क्वालकॉम का स्नैपड्रगन 652 है और यह एल्युमिनियम का बना है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज है और यह माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। A9 क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

अभी तक सैमसंग ने Galaxy A9 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Check Also

नहीं लगेगा 1 भी धेला, घर बैठे डॉक्टर को बताएं बीमारी, लिखवाएं पर्चा

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सर्विस, ई-संजीवनी (eSanjeevani) का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *