नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को 200 रुपए का नोट जारी करेगा। इसके लिए तैयारियां हो चुकी हैं। आरबीआई ने आज इसका डिजाइन जारी कर दिया है। महात्मा गांधी नई सीरीज में जारी इस नोट का कलर केसरिया है।
आने वाले दिनों में 1 रुपए का नोट भी जारी किया जाएगा। 1 रुपए के नोटों की छपाई 1994 में बंद कर दी गई थी। नोटबन्दी के बाद अब छोटे नोटों का चलन बढ़ाने और बड़े नोटों की जमाखोरी बन्द करने के लिए सरकार 100 और 200 रुपए की छपाई पर फोकस कर रही है।
ऐसा दिखता है 200 का नया नोट
यह भी पढ़ें
2 हजार के नोट जमा करने से बचें, छपाई कम हुई, राज्यसभा में भी उठा मुद्दा