Breaking News
Home / breaking / सरकारी दफ्तरों में नहीं होंगे काम, मंत्रालयिक कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर

सरकारी दफ्तरों में नहीं होंगे काम, मंत्रालयिक कर्मचारी पेन डाउन हड़ताल पर

अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की पेन डाउन हड़ताल आज से शुरू हो चुकी है।

राजस्थान मंत्रालिक कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे प्रमुख आठ संगठनों – राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद , राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफेर संघ , राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ एकिक्रत, राजस्थान शिक्षा कर्मचारी संघर्ष समिति, मिनिस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ( टाँक/ घायल ) राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ (एकीकृत) प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव के आह्वान पर शुरू हुई पेन डाउन हड़ताल में समिति के सभी संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कार्यालय जाकर हस्ताक्षर किए व कार्य का बहिष्कार कर कार्यालयों के बाहर बैठे रहे।

 
समिति के प्रदेश प्रवक्ता ललित मोहन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की संवेदनहीनता के चलते मंत्रालयिक संवर्ग की पांच सूत्रीय मांगों पर निर्णय नहीं किए जाने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा ।
आज इस क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग , वाणिज्य कर विभाग , शिक्षा विभाग ,जलदाय विभाग, पशु पालन, आर टी ओ, चिकित्सा व सहकारिता आदि विभागों के कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर कार्य का बहिष्कार किया ।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …