Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश 3315 के आजीवन सदस्यों ने बुलाई आमसभा

नामदेव समाज विकास परिषद मध्यप्रदेश 3315 के आजीवन सदस्यों ने बुलाई आमसभा

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। नामदेव समाज विकास परिषद 3315 म.प्र. के आजीवन सदस्यों की आमसभा राजधानी भोपाल में, प्रदेश के संरक्षक मंडल एवं आजीवन सदस्यों के निर्देशानुसार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शिवकुमार नामदेव बाबूजी (शहडोल) की अध्यक्षता में अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त 2017 को होगी।


संरक्षण मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आमसभा को लेकर परिषद के सभी आजीवन सदस्यों को उनके द्वारा दर्ज कराए गए पतों पर, आमंत्रण पत्र डाक के जरिए पोस्ट कर दिए गए हैं। इसके बाद भी किसी कारणवश अगर आमंत्रण पत्र किसी भी सदस्य को प्राप्त नहीं हो सका हो, तो वे किसी भी माध्यम से सूचना मिलने पर अवश्य उपस्थित हों।
आमसभा प्रांतीय कार्यालय प्लाट नं.5 सामुदायिक भवन, 12 दफ्तर के पास, जवाहर चौक, भोपाल में 20 अगस्त 2017 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

संरक्षक मण्डल आजीवन सदस्यगण ने बताया कि
आमसभा निरस्त होने जैसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए। आमसभा भोपाल में 20 अगस्त को तय कार्यक्रम अनुसार होगी ।

आमसभा के उद्देश्य

1. परिषद का प्रदेश में सभी जिलों के गांवो शहरों तक विस्तार हेतु सदस्यता अभियान पर चर्चा और उपाय उस पर क्रियान्वन।

2. दो वर्ष में कम से कम एक आमसभा होने के प्रावधान के संबंध में चर्चा, जिससे सामाजिक गतिविधियों का लेखा जोखा परिषद के समस्त सदस्यों के समक्ष हो।

3. संविधान संसोधन के मुख्य बिंदु पर चर्चा जिसमें चुनाव प्रणाली को पारदर्शी बनाने पर प्रभाव डाला जाए, जिसमें जिलों की क्षेत्रीय समाज परिषद की देखरेख में अपने जिलों के अध्यक्ष जिलों में ही चुनें और उन जिलों के 51 जिला अध्यक्ष अध्यक्ष,51 जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, और 51 जिला महिला प्रमुख और प्रत्येक जिले से 2 सदस्य सभी मिलकर इस प्रकार 255 सदस्यों के चुनाव द्वारा अपना प्रदेश अध्यक्ष चुन सकें।

4.वर्तमान परिस्तिथियों में परिषद के विवादित आजीवन सदस्यों (लगभग 600 समाज बन्धुओं) से ली गयी सदस्यता शुल्क के नाम पर राशि, जो नियम से परिषद के खाते में जानी थी लेकिन गई नहीं, तो अवैध सदस्यों द्वारा किए गए चुनाव के संबंध में चर्चा कर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के आधार पर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनको पदमुक्त करने तथा कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से शून्य करने बाबत।

5.जिन व्यक्तियों ने समाज की राशि गबन की, ऐसे लोगों की संविधान अनुसार परिषद से सदस्यता समाप्त करना और समाज द्वारा उन पर कानूनी कार्यवाही करना।

 

संपर्क सूत्र

अवधनारायण नामदेव भोपाल
मोबाइल: +919301243952
ओ पी नामदेव भोपाल
मोबाइल: +918602902908
अरुण नामदेव उज्जैन
मोबाइल: +919425381303
एम एल नामदेव भोपाल
मोबाइल: +919425012947
अजय नामदेव शहडोल(एडवोकेट)
मोबाइल:+919425018009
कमलकिशोर नामदेव भोपाल
मोबाइल: +919893730231

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …