Breaking News
Home / breaking / आरएसएस प्रमुख भागवत को झंडारोहण करने से रोकने वालीं कलेक्टर का तबादला

आरएसएस प्रमुख भागवत को झंडारोहण करने से रोकने वालीं कलेक्टर का तबादला

 

पल्लकड़। स्वतंत्रता दिवस पर केरल के पल्लकड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के ध्वजारोहण करने पर रोक लगाने वालीं कलेक्टर पी. मेरीकुथी का एक दिन बाद ही तबादला कर दिया गया।

सुरेश बाबू को पल्लकड़ का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। हालांकि राज्य सरकार ने इसे रूटीन तबादला बताया है लेकिन माना जा रहा है कि भागवत के दबाव में यह ट्रांसफर हुआ है।
15 अगस्त पर जब भागवत ने स्कूल में ध्वजारोहण की घोषणा की तो राज्य की वामपंथी सरकार ने इसे रोकने की कोशिश की।
पल्लकड़ की कलेक्टर पी. मेरीकुथी ने आदेश दिया कि कोई भी राजनीतिक व्यक्ति स्कूल में ध्वजारोहण नहीं कर सकता है। स्कूल में केवल उससे जुड़ा व्यक्ति या फिर कोई चुना ही व्यक्ति ही झंडा फहराए। इसके बावजूद भागवत ने ध्वजारोहण किया था।
इसके बाद मेरीकुथी ने सरकार को दी गई रिपोर्ट में कहा था कि मोहन भागवत पर केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने पुलिस को इसके निर्देश भी दे दिए थे। हालांकि आरएसएस का कहना है कि स्कूल प्रशासन की मर्जी के बाद ही भागवत ने झंडारोहण किया था।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …