Breaking News
Home / breaking / विवादास्पद सीरियल “पहरेदार पिया की” के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस को शिकायत

विवादास्पद सीरियल “पहरेदार पिया की” के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस को शिकायत

बोईसर। जिला पालघर (महाराष्ट्र) के बोईसर शहर में नारी शक्ति टीम ने सोनी टीवी पर प्रचारित विवादित सीरियल “पहरेदार पिया की” के निर्माताओं के खिलाफ बोईसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है।


इस सीरियल में एक नादान बच्चे को एक 19 वर्षीय लड़की के साथ हनीमून मनाते दिखाया गया और अभद्र डायलॉग इस्तेमाल किया गया।

इसके खिलाफ बोईसर की समाजसेवी नारी शक्ति टीम ने सीरियल की पूरी टीम और निर्माता के खिलाफ शिकायत देकर बताया कि अगर पुलिस इस मामले में ठोस करवाई नहीं करती है तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।


नारी शक्ति की टीम मेंबर तुलसी छीपा ने बताया कि देश के सामने यह टीवी सीरियल क्या परोसना चाहता है, यह समझ से बाहर है और भारतीय संस्कृति पर हमला है। सेंसर बोर्ड ने कैसे ऐसे एपिसोड को अनुमति दी है।


नारी शक्ति टीम से तुलसी छीपा, अमीना तुरिया, सुवर्णा जगताप, समीम शेख, मेघना वेराल, कविता संखे, सुनीता उपाध्याय, सपना प्रभु, रेखा बागुल, संगीता जायसवाल, प्रवीणा मेमन, रोशन मेमन, अनिता खोरत और इनकी टीम मौजूद थी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …