Breaking News
Home / स्पोर्ट्स / मैदान पर जख्मी होकर अस्पताल पहुंचा ईस्ट बेंगल का क्रिकेटर

मैदान पर जख्मी होकर अस्पताल पहुंचा ईस्ट बेंगल का क्रिकेटर

Hritm Poudel
कोलकाता। कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में खेली गई ए.एन. घोष ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान ईस्ट बेंगल टीम का एक क्रिकेटर बुरी तरह चोटिल हो गया। घायल ऋतम पौडेल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

 

इडेन के मैदान में फाइनल मुकाबला चल रहा था। इस मैच में ईस्ट बेंगल और भवानीपुर की टीम आमने-सामने थी। मैच के दौरान भवानीपुर क्लब के बल्लेबाज प्रीतम दत्त ने जोरदार शॉट लगाया और गेंद सीधे शार्ट लेग पर खड़े ईस्ट बेंगल के फिल्डर ऋतम पौडेल के कंधे से जा टकराई। गेंद लगते ही ऋतम जमीन पर गिर गया। चोट इतनी जोरदार थी कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।

 

फौरन एंबुलेंस बुलाया गया और ऋतम को एक गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि ऋतम को कोई खतरा नहीं है हालांकि उसे फिलहाल कुछ समय तक पर्यवेक्षण के लिए अस्पताल में रखा जा रहा है।

Check Also

महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप, कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष BJP सांसद मुश्किल में 

  नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगट द्वारा भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *