Breaking News
Home / breaking / हिमाचल में बस्ती पर गिरी पूरी पहाड़ी, दो बसों सहित कई लोग मलबे में दबे

हिमाचल में बस्ती पर गिरी पूरी पहाड़ी, दो बसों सहित कई लोग मलबे में दबे

 

 

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटरूपी कस्बे के पास शनिवार देर रात करीब एक बजे अचानक पूरी पहाड़ी धंस गई। इससे दो यात्री बसों व कई छोटे वाहनों सहित दर्जनों मकान चपेट में आ गए। हादसे में फिलहाल सात यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि कई लोग दबे हैं।

कोटरूपी में दो बसें रात को चाय पानी के लिए रुकी थीं। अचानक उनके ऊपर पहाड़ी म जैसे ही पहाड़ी मलबा आ गिरा। बरसाती पानी और मलबे के साथ एक बस तो करीब 1 किलोमीटर नीचे तक बह गई। दूसरी बस मौके पर ही मलबे में दब गई।

कटड़ा मनाली रूट की इस बस में करीब सात यात्री सवार थे जिनमें से दो की मौत हुई है। बस में एक बच्ची फंसी हुई है। नीचे बही चम्बा मनाली रूट की बस में कई यात्री दबने का अंदेशा है।

सूचना मिलते ही प्रशासन व राहत दल पहुंच गया लेकिन भारी बारिश व अंधेरा होने के कारण प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य रोक दिया। रविवार सुबह फिर बचाव कार्य शुरू किया गया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …