Breaking News
Home / breaking / चीन में तेज भूकम्प आया, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, भारी तबाही

चीन में तेज भूकम्प आया, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, भारी तबाही


बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में बीती रात आए 6.5 तीव्रता के भूकंप से 100 लोगों से ज्यादा लोगों के मारे जाने का अंदेशा है। साथ ही भारी तबाही के समाचार हैं।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी चेंगदू से 300 किमी उत्तर में ज़मीन से दस किलोमीटर नीचे था और यह भारतीय समयानुसार मंगलवार रात करीब 1.20 पर आया।


चीन के नेशनल कमिशन फॉर डिजास्‍टर रिडक्‍शन ने कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। 2010 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर यहां की आबादी को देखते हुए यह बात कही गई है। सिचुआन प्रांत के जिस हिस्से में यह भूकंप आया, वह कम आबादी का क्षेत्र है। 13,000 से ज्यादा घरों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
जिस जगह पर भूकंप आया है, 2008 में उसी के पास 8.0 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया था। इसमें 87,000 लोग या तो मारे गए या फिर लापता हो गए। इस बार भूकंप का जहां केंद्र था, उसके पास ही एक नेशनल पार्क है। यहां भूकंप में 5 से ज्यादा पर्यटकों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …