नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पांच सौ रुपए का नया नोट बाजार में उतार दिया है। यह नोट 8 नवम्बर को जारी नए नोट जैसा ही है, बस उसमें मामूली बदलाव किया गया है। नए नोट आने के बाद पुराने नोट भी चलन में रहेंगे।
आरबीआई ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर बताया कि महात्मा गांधी की सीरीज में यह 500 का नया नोट है।
नए नोट में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें जहां नंबर पैनल होता है वहां अंग्रेजी में ‘ए’ लिखा है। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। इसके पिछली तरफ जारी करने का वर्ष 2017 दर्ज है।
8 नवंबर 2016 की वो रात
8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया था। तब एक हजार व पांच सौ के नोट बंद करने का फैसला लिया गया था। उसके बाद सरकार ने पांच सौ व दो हजार रुपए के नए नोट बाजार में उतारे थे।