Breaking News
Home / देश दुनिया / ट्विटर पर मिला संदेश, सुषमा ने पहुंचाई मदद

ट्विटर पर मिला संदेश, सुषमा ने पहुंचाई मदद

sushma swaraj
नई दिल्ली। रेल मंत्री प्रभु तो ट्विटर के जरिए कइयों के मददगार बन चुके हैं, अबकी बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह भूमिका निभाई है। देश की जनता अब मोदी सरकार के मंत्रियों तक पहुंचने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है और यह तरीका कारगर भी साबित हो रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से सऊदी अरब के शेख से पिटने वाले तीन केरल के युवकों को ना केवल बचाया, उनकी भारत वापस लौटने की व्यवस्था भी की है।
ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी कि उन्हें एक विडियो मिला, जिसमें सऊदी अरब का एक शेख लकड़ी के मोटे डंडे से अपने तीन मलयाली कर्मचारियों को पीट रहा है। सुषमा ने तुरंत सऊदी अरब की राजधानी में स्थित भारतीय दूतावास को उन युवकों  की मदद के निर्देश दिए। सऊदी पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। इतना ही नहीं, सुषमा ने कहा कि हम उन तीनों पीडि़त मलयाली युवकों को एक हफ्ते में वापस भारत ले आएंगे।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *