Breaking News
Home / साइंस & टेक्नोलॉजी / वॉट्सऐप : विडियो कॉलिंग फीचर जल्द

वॉट्सऐप : विडियो कॉलिंग फीचर जल्द

whats app
दिल्ली। वॉट्सऐप में जल्द ही विडियो कॉलिंग का फीचर आ सकता है। विडियो फीड के टॉप पर एक छोटी सी विंडो होगी, जिसमें आप अपनी इमेज देख पाएंगे। इसे स्क्रीन में कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है। इसमें एक जगह टैप करके आप रियर और फ्रंट फेसिंग कैमरों के बीच स्विच कर पाएंगे। यूजर्स को माइक्रोफोन म्यूट करने की भी सुविधा होगी।

जर्मनी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले iOS यूजर्स को यह फीचर मिलेगा और उसके बाद ऐंड्रॉयड यूजर्स को। यूजर्स मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई, दोनों पर विडियो कॉल्स कर पाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप का आईओएस का यह वर्शन 2.12.16.2 बताया जा रहा है। अभी ऐप स्टोर पर 2.12.12 ही उपलब्ध है। हो सकता है कि वॉट्सऐप के अगले अपडेट पर आईओएस यूजर्स इस सर्विस को इस्तेमाल कर सकें।
वॉट्सऐप मल्टिपल चैट टैब भी ऐड कर रहा है। इन टैब्स की मदद से आप अलग-अलग चैट्स के बीच बिना बैक बटन प्रेस किए स्विचर कर पाएंगे। इसके अलावा इसका रंग भी थोड़ा बदला हुआ हो सकता है।
उम्मीद है कि यह फीचर जल्द आ जाएगा और उतना इंतजार नहीं करवाएगा, जितना वॉइस कॉलिंग के लिए करना पड़ा था।

Check Also

नहीं लगेगा 1 भी धेला, घर बैठे डॉक्टर को बताएं बीमारी, लिखवाएं पर्चा

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सर्विस, ई-संजीवनी (eSanjeevani) का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *