पाली। पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा जलस्रोत जवाई बांध लबालब हो चुका है। पानी की भारी आवक को देखते हुए शुक्रवार देर शाम इसके 9 गेट खोल दिए गए हैं। इन गेटों को 3-3 फीट खोला गया है। इससे पहले केवल 3 गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा था। अब 9 गेट से पानी छोड़ने से कई गांव प्रभावित हुए हैं।
मालूम हो कि बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है। पिछले साल 60 फीट भरने के बाद गेट खोले गए थे।
पिछले साल 23 जुलाई तक मात्र 641.7 एमसीएफटी पानी ही बांध में था। परन्तु इस बार सात गुना अधिक पानी जवाई में है और तेजी से आवक हो रही है।