जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार को आईसीजी कॉलेज की छह मंज़िला इमारत की छत पर से एक छात्रा गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। छात्रा अदिति सांघी वहां अपने पिता सुनील सांघी के साथ छात्राओं को रॉक क्लाइम्बिंग की ट्रेनिंग दे रही थी।
वह एक बार रोप क्लाइम्बिंग को परफॉर्म भी कर चुकी थी। बाद में वापस छत पर अपने पिता के साथ खड़ी हो गई थी।
वह रस्सी के सहारे नीचे जाने की ट्रेनिंग दे रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे ज़मीन पर गिर गई।
छठी मंज़िल से नीचे धरती पर गिरने के बाद अदिति को गंभीर अवस्था में नज़दीक के मेट्रो मास अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभावना ये जताई जा रही है कि अदिति रॉक क्लाइम्बिंग करने के लिए जब तैयार हो रही थी तो इस दौरान उसका दीवार से पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त छत पर करीब 25 से 26 लोग थे। तभी अचानक अदिति का बैलेंस बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिर गई। अदिति इसी कॉलेज में बीसीए सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। जयपुर के बापू नगर में रहती थी। देर शाम अदिति का अंतिम संस्कार किया गया।
कॉलेज यूनिवर्सिटी कुल सचिव डा. राखी गुप्ता का कहना है कि अदिति ट्रेंड इंस्ट्रक्टर थी। वह भी अपने पिता की तरह स्टूडेंट्स को रोप क्लाइम्बिंग की ट्रेनिंग देती थी। सोमवार को अदिति भी अपने पिता की टीम में शामिल थी।