जकार्ता। इंडोनेशिया में हुए यात्री नौका हादसे के तीन दिन बीतने के बाद अभी भी 71 लोग लापता हैं। इस नौका में 118 लोग सवार थे।
दक्षिण सुलावेसी प्रांत के खोज एवं बचाव विभाग के प्रमुख रोकी एसिकिन ने बुधवार को बताया कि 47 लोगों को बचा लिया गया है,लेकिन 71 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को हुए इस नौका हादसे में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। रोकी ने कहा कि लापता लोगों की तलाश में खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है। केएम मरीना बारु 02बी नौका दक्षिण-पूर्वी सुलावेसी के कोलाका से दक्षिण सुलावेसी के सिवा बंदरगाह जा रही थी, उसी दौरान एक तूफान की चपेट में आने के बाद समुद्र में डूब गई थी।