नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति बगरू (जयपुर) के तत्त्वावधान में षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन देवउठनी एकादशी पर 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन जारी है।
श्री लक्ष्मी नारायण नामदेव मन्दिर कृषि फार्म में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में अधिकतम 51 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। करीब 8 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है।
समिति अध्यक्ष हनुमान सहाय जाजपुरा व महासचिव महेंद्र उदयवाल ने बताया कि वैवाहिक पंजीयन शुल्क प्रति पक्ष 18101 रुपए तय किया गया है।
यह रहेगा कार्यक्रम
संयोजक गुलाब चंद बौल्या ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के तहत 30 अक्टूबर सुबह 8 बजे गणेश पूजन व विनायक स्थापना होगी।
दोपहर 1 बजे लक्ष्मीनाथ चौक में मुख्य वेदी, मुख्य कलश, चँवर ढुलाई व ध्वजारोहण की बोलियां होंगी। दोपहर पालवाले बालाजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम 5 बजे प्रह्लाद रॉय पटेल फार्म में प्रीतिभोज होगा। शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला संगीत का आयोजन होगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान सहाय खंडेलवाल ने बताया कि 31 अक्टूबर को सुबह 8 से 10 बजे तक थाम पूजन व वेदी पूजन होगा। सुबह 10 से 1 बजे तक निकासी होगी। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार होगा। इसके बाद आशीर्वाद व विदाई समारोह होगा।
ये मिलेंगे उपहार
वधू को सोने का टीका, सोने की नथ, सोने के टॉप्स, चांदी की पायजेब, चांदी की चिटकी, चांदी की अंगूठी, दुल्हन का बेस, सुहाग चुनरी, सुहाग चूड़ा, चप्पल जोड़ी, स्टील के 11 बर्तन, सिलाई मशीन, लोहे का बक्सा दिया जाएगा। वर को कुर्ता, पायजामा, रूमाल, साफा-शेरवानी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
गोहिल क्षत्रिय छीपी समाज मथुरा की आमसभा 1 अगस्त को, विवाह सम्मेलन पर होगी चर्चा