मुंबई। ऑर्नोल्ड क्लासिक वर्ल्ड बॉडी बिल्डंग चैम्पियन काई ग्रीने बुधवार को ठाणे के नीट्रो फिटनेस के लिए भारत आएंगे। इस समारोह में वह फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के लिए पश्चिमी दर्शनशास्त्र पेश करेंगे।
न्यूयॉर्क में रहने वाले काई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए भारतीय बॉडी बिल्डरों और एथलीटों की सहायता करना चाहते हैं।
काई ने अपने एक ट्वीट में कहा कि मैं भारत के नागरिकों को प्रेरित करना चाहता हूं। इस देश में कई प्रतिभाएं हैं। इसलिए, इस दौरे को प्रेराणात्मक दौरा कहा गया है। मैं यह कहना चाहता हूं कि जो मैंने हासिल किया है, वह कोई भी भारतीय हासिल कर सकता है, जिसमें कड़ी मेहनत करने की क्षमता हो।
फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग के प्रचार के मकसद से काई अपने ब्रांड ‘डायनेमिक मसल्स’ को भी भारत ला रहे हैं। उनकी सही प्रशिक्षण, अनुपूरक और पोषण के साथ बॉलीवुड कलाकारों की मदद करने की भी आशा है।
काई ने कहा कि मैं भारत को अपना दूसरा घर बनाना चाहता हूं। मैं इंस्पायर मसल मीडिया की टीम, तरुण गिल और उमसे पटेल का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने भारतीयों के साथ मेरे अनुभव को साझा करने के मेरे विचार का समर्थन किया।