लंदन। अगर आप डिस्पोजल कॉन्टेक्ट लैंस लगाती हैं तो सावधान रहें। नया लैंस लगवाने से पहले पुराने की सुध जरूर लें। कही ऐसा न हो कि आपकी आंख कॉन्टेक्ट लैंस की चलती-फिरती दुकान बन जाए। जी हां, यहां ऐसा हो चुका है।
एक महिला की आंख से एक-दो नहीं बल्कि 27 कांटेक्ट लेंस निकाले गए। इसका पता उस समय चला जब डॉक्टर महिला की मोतियाबिंद सर्जरी की तैयारी कर रहे थे।
महिला पिछले 35 साल से हर माह डिस्पोजल कांटेक्ट लैंस लगाती थी लेकिन पुराने को निकालती नहीं थी। ये डिस्पोजल कॉन्टेक्ट लैंस आंख में ही एक के ऊपर एक जमते रहे। इसके बावजूद महिला ने पहले कभी आंखों में किसी तकलीफ की शिकायत नहीं की।
पिछले दिनों बर्मिघम के पास सोलिहुल अस्पताल में महिला का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना था। नेत्र विशेषज्ञ रूपल मोरजरिया ने जांच की तो हैरान रह गए। सभी लैंस एक-दूसरे से चिपके थे।
प्रारंभ में नेत्र विशेषज्ञों को 17 लैंस का पता चला लेकिन दोबारा जांच में 10 और लैंस निकाले गए।