मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज गिरावट का रूख रहा है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंकों की गिरावट के साथ 25,591 पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई)का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48.4 अंकों की कमजोरी के साथ 7,786 पर बंद हुआ है।
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को दिनभर उठापटक देखने को मिली। कमजोरी के माहौल में सेंसेक्स 150 अंकों तक लुढ़का, तो निफ्टी 7800 के नीचे फिसल गया। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों की चाल सुस्त रही है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर 13,230 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 11,625 के आसपास बंद हुआ है।
आईटी, मेटल एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आया है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में एक प्रतिशत,आईटी इंडेक्स में एक प्रतिशत, बीएसई के मेटल इंडेक्स में एक फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.1 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी गिरकर 16,750 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि टेलीकॉम और फार्मा शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई के टेलीकॉम इंडेक्स में 0.75 फीसदी और निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25,591 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48.4 अंक यानि 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,786 के स्तर पर बंद हुआ है।
इस कारोबारी सत्र के दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, आईटीसी, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस सबसे ज्यादा 2.1-1.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, आइडिया, भारती एयरटेल, गेल और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा 1.3-0.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, धानुका एग्रीटेक, ओरिएंट सीमेंट, जीई शिपिंग और इंडिया सीमेंट सबसे ज्यादा 7-3.1 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में अप्पू मार्केटिंग, श्रेयश शिपिंग, प्रतिभा इंडस्ट्रीज, एसआरएस फाइनेंस और ओडिशा स्पॉन्ज सबसे ज्यादा 20-4.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।