Breaking News
Home / breaking / पत्रकारों को पिटवाकर तेजस्वी बोले-खुद इस मामले की जांच कराऊंगा

पत्रकारों को पिटवाकर तेजस्वी बोले-खुद इस मामले की जांच कराऊंगा

पटना। बिहार में पटना सचिवालय के बाहर कल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी व मारपीट की घटना तूल पकड़ गई है। चारों तरफ से घिरे लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सफाई देते हुए कहा है ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए और मैं खुद इस मामले को देखूंगा और जांच कराऊंगा।
तेजस्वी ने सफाई दी कि मीडिया पर हमले को लेकर जो भ्रम फैलानी वाली जानकारी दी जा रही है। हुआ यूं था कि मीडिया के लोगों की गुजारिश के बाद मैं 5-7 मिनट तक रुका रहा ताकि धक्का-मुक्की रुके लेकिन मेरी कोशिश बेकार चली गई।
मैं समझता हूं कि मीडिया के लोगों खासकर कैमरामैन का काम कितना मुश्किल होता है। वे एक दूसरे पर गिर रहे थे। कुछ मीडिया के लोग बिल्कुल मेरे शरीर के पास माइक लेकर मौजूद थे। मेरे सिर और कान पर खरोंच भी आई। ऐसा लग रहा था कि 10 माइक मेरी नाक पर गिर जाएंगे। भाई तेज प्रताप भी घायल हो गए।
मैंने खुद को बचाया। मेरे सुरक्षाकर्मी मेरा बचाव कर रहे थे और अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे और आरजेडी के समर्थकों के कहने पर मारपीट करने के आरोप निराधार हैं। हम हमेशा से मीडिया से अच्छा बर्ताव करते आए हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …