काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान और सुरक्षा बलों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद तालिबान लड़ाकों ने हेलमंद प्रांत के सानगिन जिले पर नियंत्रण कर लिया है।
प्रांतीय सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सानगिन में सुरक्षा बलों के साथ भीषण संघर्ष के बाद तालिबान ने जिला केंद्र के सभी सरकारी कार्यालयों पर अपना कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही जिस स्थान पर हिंसक भिड़ंत चल रही थी, उस जगह से सुरक्षा बलों ने सेना के साजो-सामान को हटा लिया है। उन्होंने बताया कि सेना को आतंकवादियों से लड़ने के लिए तत्काल गोला बारूद और हवाई हमलों के लिए समर्थन की जरूरत है।
इससे पहले सोमवार को अफगानिस्तान सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ हेलमंद में स्थिति के आंकलन के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार ने हेलमंद में तुरंत कार्यवाही के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस कदम से दुश्मन हमलावरों को जवाब दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हेलमंद प्रांत में तालिबान आतंकवादी काफी सक्रिय हैं। प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह में स्थित इस जिले को एक असुरक्षित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।