Breaking News
Home / अजमेर / श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा शुरू

श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा शुरू

ramnam02ramnam01
आजाद पार्क बना अयोध्या नगरी
रामभक्तों का लगा मेला
अजमेर। हरे-भरे आजाद पार्क में सजा विशाल डोम। डोम के भीतर एक तरफ ऊंचे स्टेज पर लाल वस्त्रों में रखी 51 अरब राम नाम लिखी पुस्तिकाएं और दूसरी तरफ बने स्टेज पर भजन-कीर्तन करती मंडली। वातावरण में गूंजता रामनाम। रामनाम महामंत्र की परिक्रमा करते बुजुर्ग महिला-पुरुष, युवा और बच्चे। यह नजारा था सोमवार को अयोध्या नगरी यानी आजाद पार्क का।
यहां श्री मानव मंगल सेवा न्यास व श्री राम नाम धन (संग्रह) बैंक के तत्त्वावधान में श्री राम नाम महामंत्र परिक्रमा शुरू हुई। यह आयोजन 21 दिसम्बर से 1 जनवरी 2016 तक होगा।
51 अरब रामनाम की परिक्रमा के लिए आजाद पार्क में विशेष व्यवस्था की गई है। इसे अयोध्या नगरी की तरह सजाया गया है। यहां रोजाना सुबह 6.15 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रद्धालु रामनाम संग्रह की परिक्रमा कर पुण्य अर्जित कर सकेंगे।
आजाद पार्क में रोजाना शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक प्रवचन, भजन व महाआरती होगी।
समापन वाले दिन 1 जनवरी को संत समागम व सम्मान समारोह होगा।

ramnam04
सजी अयोध्या नगरी
व्यवस्था में जुटे सह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि आजाद पार्क के मुख्य द्वार पर अयोध्या नगरी का बैनर लगाया गया है। भीतर एक दर्जन से ज्यादा स्टालें भी हैं। साथ ही विशाल डोम (पांडाल) सजाया गया है। रामनाम परिक्रमा मार्ग में भगवान राम की जीवनी, आदर्श आदि अंकित हैं। श्रद्धालु पूरे मनोयोग से श्रीराम नाम महामंत्र की परिक्रमा कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

ramnam03
समारोहपूर्वक उद्घाटन
किशनानी ने बताया कि सोमवार सुबह हरिद्वार परमार्थ आश्रम के संत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने पूजन कर परिक्रमा का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वामी हंसराम उदासीन, चंपालाल महाराज, स्वामी शिव ज्योतिषानंद, संत कृष्णानंद, संत पाठकजी महाराज, दिव्य मोरारी बापू समेत कई संत महात्मा मौजूद थे। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी समारोह के मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने की।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *