Breaking News
Home / breaking / 80 हजार में खरीदकर ढाई लाख में बेच रही थी चोरी का बच्चा

80 हजार में खरीदकर ढाई लाख में बेच रही थी चोरी का बच्चा


नई दिल्ली। एक से 80 हजार में खरीदा और दूसरे को ढाई लाख में बेच दिया। कुछ ही दिन में लाखों का फायदा। यहां किसी चीज का सौदा नहीं बल्कि चोरी के बच्चे की बात की जा रही है। बच्चा चोरों ने बाकायदा व्हाट्स अप पर बच्चे का फोटो डालकर विज्ञापन भी दिया। आखिरकार दिल्ली पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दी दिया।

पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। ये लोग बच्चे को बेचने की कोशिश कर रहे थे। किडनैपर फरार है।

पुलिस के मुताबिक, 5 जून को जामा मस्जिद से एक बच्चा गायब हो गया था। माता-पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई। इस बीच, खबर लगी कि कुछ लोग बच्चे की खरीद-फरोख्त में लगे हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

इस बीच बच्चे की फोटो व्हाट्सएप पर अपलोड की गई और उसके लिए 1.80 लाख रुपए मांगे गए। जांच के बाद पुलिस ने जान उस्मान (35), सरोज (40), सोनिया (34) और राधा (40) को गिरफ्तार किया।

एसएचओ जामा मस्जिद अनिल कुमार के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जान मोहम्मद से सोनिया ने 80 हजार रुपए में बच्चा खरीदा था। अब उसकी कोशिश ढाई लाख रुपए में बच्चे को बेचने की थी। डील में अन्य आरोपी शामिल थे।

 

ये लोग निसंतान दंपतियों को ऊंची कीमत पर बच्चा बेचते थे। बच्चे की फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर लोगों को दिखाया जा रहा था और बोली लगाई जा रही थी।

पुलिस के डर से एक आरोपी महिला बच्चे को रघुवीर नगर के मंदिर में छोड़ गई थी। उसने खबरी बनकर पुलिस को इसकी सूचना भी दी। इनाम देने के बहाने पुलिस ने महिला को बुलाया और सख्ती से पूछताछ की तो पूरी साजिश का खुलासा हो गया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …