नई दिल्ली। कनॉट प्लाजा रेस्टोंरेंट बोर्ड (सीपीआरएल) ने दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स के 55 रेस्तरां में से 43 रेस्तरां बंद करने का फैसला किया है। बोर्ड की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। इस फैसले से 1700 से अधिक युवाओं के सामने बेरोजगारी का संकट मंडराने खड़ा हो गया है।
सीपीआरएल बोर्ड के पूर्व प्रबंध निदेशक विक्रम बख्शी और मैकडॉनल्डस प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद की वजह से ये रेस्तरां बन्द करने का फैसला किया गया है। इस खींचतान की वजह से सीपीआरएल आवश्यक विनियामक स्वास्थ्य लाइसेंस प्राप्त कर पाने में नाकाम रहा है।
50-50 फीसदी हिस्सेदारी
विश्व की सबसे बड़ी फास्टफूड श्रृंखला मैकडॉनल्ड्स के यूएस हेडक्वार्टर और कनॉट प्लाजा रेस्टोंरेंट बोर्ड में संयुक्त उद्यमशीलता उपक्रम के तहत भारत में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सीपीआरएल बोर्ड उत्तर और पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स की फास्ट फूड श्रृंखला को संचालित करता है। इनके पास अभी 168 रेस्तरां हैं। इस बोर्ड में अभी भी बख्शी और उनकी पत्नी का वर्चस्व है।
वहीं दक्षिण और पश्चिमी भारत में आउटलेट्स के संचालन का जिम्मा वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी हार्डकास्टल रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (एचआरपीएल) के पास है। यह कंपनी 242 आउटलेट्स का संचालन करती है।