नई दिल्ली। कुछ समय पहले आपने OLX पर कार का एड देखकर ट्रायल के बहाने कार उड़ा ले जाने की खबर पढ़ी होगी। इस बार एक बाइक मालिक चपत लगवा बैठा। ग्राहक बनकर आए दो शातिर उसकी बाइक व मोबाइल फोन लेकर भाग छूटे।
गोकुलपुरी निवासी कक्षा 12वीं के छात्र सुहैल ने अपनी यामाहा आर-15 को बेचने के लिए OLX पर एड पोस्ट किया। उसे 22 जून को एक लड़के का काॅल आया और उसने बाइक खरीदने में रुचि दिखाई। उसने अपनी बाइक की कीमत 55 हजार रुपए बताई थी। लेकिन आपसी सहमति से यह डील 48 हजार में तय हुई।
काॅलर ने वजीराबाद रोड पर बाइक लेकर आने को कहा। सुहैल ने जब वहां पहुंच तो दो युवक खड़े थे। उनमें से एक ने टेस्ट ड्राइव के लिए चाबी मांगी तो दूसरे ने बैलेंस खत्म होने का कहकर मुझसे मोबाइल मांगा ताकि कैश की व्यवस्था उसी समय कर दे।
सुहैल उनके झांसे में आ गया और बाइक की चाबी और फोन दे दिया। जब तक वह उनका इरादा समझ सकता, तब तक तो वे लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें
OLX पर एड देखा, ट्रायल के बहाने लूट ले गए कार
http://www.newsnazar.com/international-news/olx-पर-कार-का-एड-दिया-ग्राहक-की
ये है एकदम अनोखा चोर डॉक्टर, गाड़ियां चुराकर OLX पर बेचता था
http://www.newsnazar.com/international-news/ये-है-एकदम-अनोखा-चोर-डॉक्ट