Breaking News
Home / breaking / आज से बदल गई ऋतु, बरसात के दिन आए, योग का डंका भी बजेगा

आज से बदल गई ऋतु, बरसात के दिन आए, योग का डंका भी बजेगा

 

आज का दिन बेहद खास है। आज सूर्य ने अपनी दिशा बदली है । आज का दिन साल का सबसे बड़ा दिन है। आज से ही ऋतु परिवर्तन भी हुआ है। यानी अब वर्षा काल प्रारम्भ हो चुका है।


खास बात यह भी है कि आज 180 देशों एक साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र संघ ने दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है।
मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में एक वक्तव्य दिया था। इससे प्रभावित होकर पूरे विश्व ने योग की महत्ता मानी।

“योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।”

—नरेंद्र मोदी- संयुक्त राष्ट्र महासभा

इसके बाद 21 जून को ” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” घोषित किया गया। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को ” अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो यूएनओ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …