Breaking News
Home / राजस्थान / पाली में आयकर सर्वे, व्यापारियों में हडक़ंप

पाली में आयकर सर्वे, व्यापारियों में हडक़ंप

income tax
पाली। आयकर विभाग की कई टीमों ने गुरुवार सुबह जिले में एक साथ कई व्यापरियों के यहां आयकर सर्वे किया। इस आयकर सर्वे से व्यापारियों में हडक़ंप मच गया है और कई व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर चले गए। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की शहर में अब तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

 
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की टीमों ने सुबह करीब छह बजे पाली जिले के कई उद्यमियों के यहां आयकर सर्वे कार्रवाई शुरू की। सर्वे की सूचना मिलते ही बाजार में उद्यमियों में हडक़म्प मच गया। दोपहर तक शहर के बाजार में सर्वे की चर्चा रही।

 

आयकर विभाग की जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर सहित कई जगह की टीमों द्वारा उद्यमियों के यहां एक साथ की गई से उद्यमी सकते में आ गए। टीमों ने उद्यमियों के प्रतिष्ठानों, घरों व गोदामों पर सर्वे किया। सर्वे कार्रवाई दोपहर तक जारी थी।

Check Also

डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली

केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *