Breaking News
Home / breaking / शिवराज ने दिया एक-एक करोड़ का मुआवजा, 2 दिन 2 और सुसाइड

शिवराज ने दिया एक-एक करोड़ का मुआवजा, 2 दिन 2 और सुसाइड


भोपाल। मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंदसौर हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर मुआवजे का मरहम लगाया।

उन्होंने फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे की रकम से संबंधित कागजात सौंपे। इसी बीच प्रदेश में दो और किसानों ने ख़ुदकुशी कर ली है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि इन किसानों ने आत्महत्या क्यों की ।

पिछले दिनों शिवराज ने हिंसक आंदोलन से व्यथित होकर दशहरा मैदान पर अनशन शुरू किया था जो अगले ही दिन खत्म कर दिया गया।

पुलिस फायरिंग में मारे गए 6 किसानों में से 4 के परिजन ने शिवराज से मुलाक़ात कर अनशन खत्म करने का आग्रह किया था। बुधवार को शिवराज ने पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया।

मौतों पर राजनीति

मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन में 4 किसानों की आत्महत्या की खबरें आ रही हैं। बुधवार को बालाघाट व बड़वानी में 2 किसानों ने खुदकुशी कर ली।

इससे पहले मंगलवार को होशंगाबाद और सीएम शिवराज के गृह जिले सिहोर में एक-एक किसान ने खुदकुशी की थी। हालांकि बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना था कि इन किसानों ने कर्ज से नहीं बल्कि निजी कारणों से खुदकुशी की है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …