Breaking News
Home / breaking / मेरठ कांग्रेस अध्यक्ष ने व्हाट्स एप पर राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बताया, पार्टी ने पद से हटाया

मेरठ कांग्रेस अध्यक्ष ने व्हाट्स एप पर राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बताया, पार्टी ने पद से हटाया


मेरठ। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहकर मजाक बनाने में बीजेपी वाले आगे हैं। मगर यहां खुद कांग्रेस के ही एक नेता ने व्हाट्स एप पर राहुल को ‘पप्पू’ बता दिया। यह नेता अब इसका खामियाजा भुगत रहा है । पार्टी ने तुरंत प्रभाव से उसे पद से हटा दिया है।


मेरठ कांग्रेस अध्यक्ष विवेक प्रधान ने कथित रूप से व्हाट्स एप पर एक मैसेज फारवर्ड किया। इसमें राहुल को ‘पप्पू’ बताते हुए मजाक उड़ाया गया है।

इसका पता लगते ही हाई कमान में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में प्रधान को अध्यक्ष सहित अन्य पदों से हटा दिया गया।

 

मैं बेकसूर

इस मामले में प्रधान का कहना है कि किसी ने फोटोशॉप की मदद से फर्जी मैसेज तैयार कर उन्हें फंसाया है। वह बेकसूर हैं। वह राहुल से मिलकर अपनी बेगुनाही साबित करेंगे। यह अलग बात है कि राहुल एक-दो दिन में अपनी नानी से मिलने विदेश जा रहे हैं। प्रधान भले ही बेकसूर हों लेकिन स्थानीय राजनीति में ‘पप्पू’ वाला मैसेज खूब चर्चित हो रहा है।

बीजेपी ने साधा निशाना

इस प्रकरण के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने राहुल को ‘पप्पू’ बताने वाले नेता को तो पदों से हटा दिया लेकिन देश की सेना के प्रमुख को सड़क का गुंडा बताने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …