नागपुर। महाराष्ट्र के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया। महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट 88.74 प्रतिशत रहा है।
पूर्व में रिजल्ट घोषित होने की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसे देखते हुए बोर्ड ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि रिजल्ट 13 जून को घोषित होगा। पहले दोपहर 1 बजे का समय दिया गया लेकिन फिर जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया है।
यूं देखें रिजल्ट
विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.msbshse.ac.in पर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।
मनोवैज्ञानिकों की राय
मनोवैज्ञानिकों व समाज विज्ञानियों की सलाह है कि रिजल्ट को लेकर बच्चों पर दबाव न बनाएं क्योंकि वे खुद भी पहले से तनाव में हैं। रिजल्ट चाहे जैसा भी रहे, बच्चों को सपोर्ट करें। उन्हें अगली बार ज्यादा मेहनत के लिए प्रेरित करें। डांट-फटकार कतई न लगाएं। साथ ही बच्चों पर नजर भी रखें ताकि वे डिप्रेशन में कोई गलत कदम न उठा सकें।