Breaking News
Home / breaking / सुपर-30 ने फिर बनाया रिकॉर्ड, पूरे 30 बच्चे आईआईटी प्रवेश परीक्षा में पास

सुपर-30 ने फिर बनाया रिकॉर्ड, पूरे 30 बच्चे आईआईटी प्रवेश परीक्षा में पास

 

पटना। गरीब, मजदूर और किसानों के होनहार बच्चों को मुफ्त कोचिंग देकर आईआईटी में प्रवेश लेने के काबिल बनाने वाला सुपर-30 कोचिंग संस्थान ने इस बार भी रिकॉर्ड बना लिया है।

 


चर्चित कोचिंग संस्‍थान सुपर-30 के सभी छात्रों ने इस बार भी आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में परचम लहराया है। सुपर-30 के सभी छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।

 

रविवार को आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का परिणाम घो‌षित होने के साथ सुपर-30 के संस्‍थापक आनंद कुमार ख़ुशी से झूम उठे। उनके सभी 30 विद्यार्थी पास जो हो गए थे। सभी शिष्यों ने गुरु का मुंह मीठा कराया, आशीर्वाद लिया और कंधे पर उठाकर खुशियां मनाई।


आनंद कुमार ने बताया कि इस वर्ष सफल विद्यार्थियों में अधिकांश बच्चे दैनिक मजदूर, सीमांत किसान और प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं। वे अब आईआईटी करेंगे।

देशभर से चुनेंगे नए शिष्य

आनंद कुमार ने बताया कि इस बार सुपर 30 में सीबीन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी सुपर-30 वेबसाइट पर दी जाएगी।

मालूम हो कि सुपर-30 नाम से मशहूर संस्‍थान पिछले 15 वर्षों  आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहा है। यह संस्थान कुल 396 छात्रों कोआईआईटी प्रवेश परीक्षा में पास होने लायक बना चुका है। इस संस्‍थान में गरीब परिवारों के 30 बच्चों का चयन किया जाता है और फिर उन्हें मुफ्त कोचिंग, भोजन और रहने की सुविधा दी जाती है।

 

यह भी पढ़ें

 

आईआईटी जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित, यहां देखें रिजल्ट
http://www.newsnazar.com/education/आईआईटी-जेईई-एडवांस-का-रिज

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …