नीमच। मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए उदयपुर से मध्यप्रदेश के पिपल्यागांव जा रहे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नीमच के नयागांव में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इससे पहले वह प्लेन से उदयपुर उतरे और सड़क मार्ग से नीमच की ओर बढ़े। प्रशासन ने उन्हें मंदसौर दौरे की इजाजत नहीं दी है।
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद राहुल ने ट्वीट करके कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार उन्हें पीड़ित किसान परिवारों से मिलने में रोकने का पूरा प्रयास कर रही है।
मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन उग्र हो चुका है। प्रशासन देवास, रतलाम और मंदसौर में इंटरनेट पर बैन लगा चुका है। देवास और मंदसौर में तो कर्फ्यू के बावजूद हालात नियंत्रण से बाहर हैं।
मालूम हो कि इससे पहले यूपी के सहारनपुर में हिंसा के पीड़ित दलितों से भी योगी सरकार ने मिलने नहीं दिया था।