Breaking News
Home / breaking / अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी शुरू, अब तक 1.70 लाख से ज्यादा का रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी शुरू, अब तक 1.70 लाख से ज्यादा का रजिस्ट्रेशन

 

जम्मू। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी। कश्मीर में आतंकी हमलों को देखते हुए सरकार ने यात्रियों की हिफाजत के ख़ास इंतजाम करने की कवायद शुरू कर दी है। अगले सप्ताह से हाईवे पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था शुरू हो जाएगी। रक्षा बंधन वाले दिन सात अगस्त को यात्रा संपन्न होगी।


कश्मीर घाटी में खराब हालात के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना केद्र और राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।


इस बार सारे इलाके में सेना, सीआरपीएफ, पुलिस की पर्याप्त तैनाती रहेगी। लंगर लगाने वाले संगठन सरकार व श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड से मिल कर सुरक्षा का मुद्दा उठा चुके है। सरकार ने लंगर लगाने वाले संगठनों को पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
मालूम हो कि 8 जुलाई 2016 को हिजबुल कमांडर बुरहानी वानी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उसके बाद से कश्मीर में हिंसा का दौर जारी है।

1 मार्च से शुरू हुआ था पंजीयन

यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण एक मार्च से शुरू हुआ था। अब तक 1.70 लाख श्रद्धालुओं ने देशभर मे पंजीकरण करवा लिया है। इसके अलावा अधिकतर श्रद्धालु सीधे जम्मू में रुके बिना अपने वाहन से पहलगाम व बालटाल पहुंच जाते हैं। सुरक्षा एजेंसियों, प्रशासन व अन्य विभागों मे बेहतर तालमेल कायम किया जा रहा है।

हाथो-हाथ भी पंजीकरण

बड़ी संख्या में ऐसे यात्री भी आते हैं जिन्होने एडवांस पंजीकरण नहीं करवाया होता है। उनके लिए जम्मू व श्रीनगर में हाथो-हाथ पंजीकरण के भी प्रबंध होंगे। प्रशासन व श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से जम्मू में यात्रा शुरू होने के अगले दिन से करंट रजिस्ट्रशन काउंटर लगाए जाएंगे।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …