नई दिल्ली/जयपुर। आषाढ़ आने को है लेकिन जाते-जाते ज्येष्ठ मास लोगों को जमकर पसीने से भिगो रहा है। मध्य और उत्तर-पश्चिमी भारत जबरदस्त गर्मी की चपेट में है। दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाके हीटवेब से त्रस्त हैंं।
राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में प्रचंड लू का असर देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से देर शाम तक भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तीन दिन पहले कुछेक जगह बारिश ने लोगों को मामूली राहत दी लेकिन उतने ही जोर-शोर से वातावरण में वापस गर्मी ने कब्जा कर लिया।
उत्तरी भारत के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में तापमान के 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने की उम्मीद जताई गई है।
उत्तर पश्चिम से पश्चिम की ओर बह रही गर्म हवाएं लगातार गर्मी में इजाफा कर रही हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो या तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है।
तापमान को लेकर दावों के बीच यह साफ है कि पिछले 4 वर्षों में 4 जून सबसे गर्म रहा। लखनऊ में तो मौसम विभाग यलो अलर्ट जारी चुका है। देश में कई जगह सड़कों पर पानी का छिड़काव कर लोगों को राहत प्रदान की जा रही है। चिकित्सकों ने लोगों को भी सीधी धूप से बचने की सलाह दी है।
क्या है नौ तपा
भारतीय ज्योतिष में नौ तपा का खासा महत्व है। माना जाता है कि सूर्य देव जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो उनकी किरणें और तीखी हो जाती हैं। सूर्य इस नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है। इस बार 25 मई से नौ तपा प्रारंभ हुआ है और एक पखवाड़े तक इसका असर रहेगा।