अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट होने के शक में रविवार को एक शख्स को हिरासत में लिया। हालांकि उसके खिलाफ एटीएस के पास कोई सबूत नहीं है। लिहाजा उसे जल्द रिहा भी किया का सकता है।
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि शक के आधार पर इस व्यक्ति को अज्ञात जगह से हिरासत में लिया गया। अधिकारी के मुताबिक व्यक्ति की पहचान नहीं बतायी गयी है । पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए कथित तौर पर काम करने के आरोप में वह एटीएस के शक के घेरे में था।
अधिकारी ने उसकी पहचान बताए बगैर कहा कि हमने आईएसआई एजेंट होने के संदेह में एक शख्स को हिरासत में लिया । हालांकि, हम उसे जल्द रिहा कर सकते हैं क्योंकि एटीएस को पाकिस्तानी एजेंसी के साथ उसके तार जुड़े होने वाला कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।