Breaking News
Home / breaking / टूटे पोल पर झूल रहे तार, कभी भी बरपा सकते हैं कहर

टूटे पोल पर झूल रहे तार, कभी भी बरपा सकते हैं कहर

narsinghpur light

सुबोध नामदेव

नरसिंहपुर। विधुत विभाग अपनी लापरवाह शैली के कारण काफी समय से विवादों से घिरा चला आ रहा है। इसकी लापरवाही की एक और बानगी है स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के सामने लगे जर्जर विद्युत पोल। इनसे कभी भी जनहानि हो सकती है।

कुछ समय पूर्व तेज हवा और अंधड़ के चलते साहू हॉस्पिटल के सामने सीमेंट विधुत पोल अचानक नीचे से टूट गया, जो अब सिर्फ विधुत तारों के सहारे खड़ा है।
सबसे व्यस्त मार्ग पर खतरा

कॉलेज और हॉस्पिटल के होने से यह मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है। कॉलेज के छात्रों और मरीजों का इस मार्ग से आना जाना लगा रहता है। कई लोग फुटपाथ पर छोटी दुकानें लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

add kamal
स्थानीय निवासियों के अनुसार कुछ समय पूर्व तेज आंधी चलने से पेड़ इन तारों पर गिर गया, जिससे सीमेंट का विधुत पोल नीचे से टूट गया। विधुत विभाग के लाइन मैन आए और देखकर चले गए, लेकिन न पोल बदला गया न ही कोई व्यवस्था की गई।

keva bio energy card-1

ठीक इसी तरह कॉलेज की वाउंड्री दीवाल से लगे पोल भी इसी दशा के शिकार है, लेकिन विधुत विभाग का मौन रवैया शायद किसी गम्भीर दुर्घटना होने की राह देख रहा है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …